Jamshedpur police torture – जमशेदपुर पुलिस का एक और अमानवीय चेहरा सामने आया, बिरसानगर पुलिस ने झामुमो नेता का पैर तोड़ा, जानें दर्द से कराह रहे झामुमो नेता ने क्या कहा, देखें- video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर थाना पुलिस ने हुडको थीम पार्क के पास छापामारी कर झामुमो के नेता कमल मुखी के साथ मारपीट की है. ऐसा कमल मुखी का आरोप है. कमल मुखी ने बताया कि आधी रात के बाद बिरसानगर थाना प्रभारी प्रभात कुमार कई सिपाहियों के साथ आए और उसे पकड़ लिया और रॉड से पीटकर उसका पैर तोड़ दिया है. कमल मुखी गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कमल मुखी का कहना है कि काफी पहले उसका भाई से विवाद हुआ था. इसी मामले में बिरसानगर पुलिस ने छापामारी कर उसके साथ दुर्व्यवहार किया है. (नीचे भी पढ़ें)

कमल मुखी का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट करने के अलावा गाली गलौज भी किया. उसे जाति सूचक शब्द भी कहा. कमल मुखी का आरोप है कि जब उसने पुलिस को बताया उसका पैर टूट गया है. पुलिसकर्मियों ने उसे टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. बाद में कहा टीएमएच ले जाएंगे. लेकिन एमजीएम में छोड़कर पुलिसकर्मी चले गए. कमल मुखी झामुमो का मंडल सचिव है. कमल मुखी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. उनकी मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए. कमल मुखी ने आरोप लगाया कि बिरसानगर इलाके में सरकारी जमीन बेचने का काम हो रहा है. बिरसानगर पुलिस जमीन के दलालों को प्रश्रय दे रही है. इसकी जांच होनी चाहिए.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!