
जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस का एक सिपाही ने शराब के नशे में पहले तो साकची और गोलमुरी के बीच आरडी टाटा गोलचक्कर के पास हंगामा मचाया. वह खुद गिरकर अपने को जख्मी कर लिया. जब पुलिस के लोग उसको इलाज कराने के लिए एमजीएम अस्पताल लाये तो फिर से वह हंगामा करने लगा और अनाप-शनाप बोलने लगा. उक्त सिपाही का नाम शैलेंद्र कुमार बताया जा रहा है, जो अपने आपको बिष्टुपुर थाना में पदस्थापित बता रहा है.
सीतारामडेरा में उसने शराब पी ली और फिर गाड़ी से जा रहा था कि अचानक से उसको पीसीआर वैन ने देखा कि वह सड़क पर गिरा हुआ है, जिसके बाद उसको तत्काल एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल, उक्त सिपाही नशे में धुत है. पुलिस के आला अधिकारी उस पर एक्शन लेने की तैयारी कर रहे है.