

जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव बागे बस्ती छठ घाट पर रविवार की शाम भाजपा नेता नीरज सिंह का पोस्टर फाड़े जाने और पार्टी के कार्यकर्ता अभिषेक शर्मा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने का मामला तूल पकड़ लिया है. सोमवार को भाजपा नेता नीरज सिंह सहयोगियों के साथ कदमा थाना पहुंचे. उन्होंने घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई. साथ ही विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके संयम के परीक्षा न लें . वही इस मामले में कदमा रामनगर निवासी भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक झा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मामले के आरोपियों में बिट्टू गुप्ता, बबुआ झा, कैलाश रजक, संजय तिवारी एवं राजकुमार दास शामिल है. (नीचे भी पढ़ें और देखें वीडियो)

उनके विरुद्ध एक साजिश के तहत जानलेवा हमला करने, मार-पीट करने एवं अभिषेक झा के पॉकेट से 1500 रुपए एवं चांदी का चेन छीनने शिकायत दर्ज कराई गई है. साथ ही छठ माता की तस्वीर लगे बैनर को फाड़ने एवं उसे पैरों तले रौंदकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने का उन पर आरोप लगाते हुए पुलिस से उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.