jamshedpur politics – जमशेदपुर की राजनीति में बड़ा बदलाव, सरयू राय की पार्टी छोड़कर भाजपा में फिर जायेंगे जोगी, फिर अपने घर पर टांगा भाजपा का झंडा-बैनर, रघुवर बुधवार को करायेंगे ज्वाइनिंग

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर की राजनीति मेंएक नया मोड़ आ गया है. बुधवार को विधायक सरयू राय के नजदीकी और उनकी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (भाजमो) के अल्पसंख्यक के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी भाजपा में वापसी कर रहे है. वे पहले भाजपा में ही थे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के करीबी रहे थे. एक वक्त था, जब भाजपा का कार्यालय उनके ही साकची बसंत टॉकीज के सामने के आवास से संचालित होता था, लेकिन बाद में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ अनबन होने के बाद वे रघुवर दास से अलग हो गये और भाजपा का कार्यालय हटा दिया. वहां कार्यालय को हटाने के बाद तत्कालीन जमशेदपुर महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपने नाम पर साकची में ही क्वार्टर लिया और वहां से अभी भाजपा का कार्यालय चलता है. लेकिन अब एक बार फिर से विधायक सरयू राय से जोगिंदर सिंह जोगी का मोहभंग हो गया है. वे उनसे अलग हो गये है. हालांकि, सरयू राय की पार्टी भाजमो का कार्यालय एक सप्ताह पहले हटा दिया गया था और वह बारीडीह में ही शिफ्ट कर दिया गया था.(नीचे भी पढ़े)

सरयू राय की पार्टी के पहले वहां सिख समुदाय के चुनाव में भगवान सिंह का कार्यालय बना दिया गया था. इसके बाद अब नये सिरे से भाजपा का बैनर वहां लगा दिया गया है. इससे राजनीतिक हलको में चर्चा का माहौल गर्मा गया है. वैसे जोगिंदर सिंह जोगी के भाजपा में जाने को विधायक सरयू राय और उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका है. योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उनको बुधवार को भाजपा में शामिल करायेंगे और फिर वहां से पैदल यात्रा कर सीधे बसंत टॉकीज के पास स्थित उनके घर के पास पहुंचेंगे, जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!