
जमशेदपुर: झारखंड पीपुल्स पार्टी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने राज्य में तीसरे विकल्प के साथ आनेवाले दिनों में आंदोलन की चेतावनी दी है. जमशेदपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान श्री बेसरा ने मकर संक्रांति के बाद राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की बात कही है. इसके लिए उन्होंने झारखंड के लेफ्ट और अवैसुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को साथ लेकर गठबंधन करने की बात कही. श्री बेसरा ने एनडीए और महागठबंधन दोनों सरकारों पर झारखंड की जनता को लूटने का आरोप लगाया. साथ ही वर्तमान हेमन्त सोरेन सरकार पर राज्य की जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाया. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पर झारखंड पीपुल्स पार्टी को तोड़ने और खेल गांव घोटाले का आरोपी बताया. उन्होंने आजसू सुप्रीमो पर घोटालों से बचने के लिए सत्ता के इर्द- गिर्द रहने की बात कही. उन्होंने मकर संक्रांति के बाद सभी मामलों पर एकजुट होकर आंदोलन की चेतावनी दी है.