Jamshedpur politics – राजनीति का शिकार हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का पर्व, कांग्रेसी नेता बंटी शर्मा ने कहा- अभय सिंह ने निजी लाभ के लिए हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाया

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर में झंडा निकालने को लेकर शुक्रवार को जो तमाशा हुआ उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी नेता बंटी शर्मा ने कहा कि जब शांति समिति की बैठक में उपायुक्त जमशेदपुर और एसएसपी ने साफ कह दिया था कि ट्रेलर और डीजे की परमिशन नहीं दी जा रही है तब बैठक में बैठे हुए हिंदू नेताओं ने उस समय विरोध क्यों नहीं किया. अभय सिंह अपने निजी स्वार्थ के लिए शुक्रवार को पश्चिम विधानसभा के अखाड़ों में घूम-घूम कर झंडा नहीं निकालने की अपील कर रहे थे. रात को यह साबित हो गया कि वह सिर्फ और सिर्फ अपने निजी लाभ के लिए ऐसा कर रहे है. (नीचे भी पढ़ें)

उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी में ही घूम कर क्या साबित करना चाहता था. क्या जमशेदपुर में अखाड़ा सिर्फ कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर में ही निकलता है. इससे उसकी मंशा साफ होती है कि उसने अपने निजी लाभ के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पर्व को मजाक बनाकर रख दिया. यह जो हिंदुओं का अपमान हुआ है इसे हिंदू धर्म के लोग कभी नहीं भूलेंगे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!