jamshedpur-power-problem- शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में बिजली को लेकर हाहाकार, विधायक समीर महंती बिजली विभाग के अधिकारियों संग की बैठक, जुगसलाई के आक्रोशित व्यापारियों ने जीएम को घेरा

राशिफल

बहरागोड़ा: विगत कई दिनों से लचर विद्युत आपूर्ति से शहर से लेकर ग्रामीण जनता त्रस्त है. बेहतर बिजली आपूर्ति कैसे हो इसको लेकर बुधवार को बहरागोड़ा विधायक समीर महंती ने जमशेदपुर परिसदन मे विद्युत विभाग के प्रबंधक परितोष कुमार, एसीई, और कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की. इस दौरान विधायक ने दूरभाष पर जेबीभीएनएल के निदेशक, मुख्यमंत्री, और विद्युत बोर्ड के सचिव से बात की और पूर्वी सिंहभूम जिले समेत बहरागोड़ा की जनता को बेहतर विद्युत आपूर्ति कैसे की जाए इसको लेकर चर्चा की. जिसमें ये निष्कर्ष निकाला गया की वर्तमान मे बहरागोड़ा को 5मेगावॉट बिजली मिल रही है जबकि 15मेगावॉट की आवश्यकता है. जिस पर शाम 6 बजे से 10 बजे तक सारे फैक्टरी को बिजली आपूर्ति बंद कर गांव के फीडरों को उस पावर से बेहतर विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराया जाएगा. शाम में 6 से 8 बजे तक बहरागोड़ा के शहरी क्षेत्रों को विद्युत मिलेगी, 8 से 10 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति की जाएगी. एक से दो दिनों मे 24 मे 18 घंटे कम से कम निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी. इस बैठक के दौरान ही पुनः जेबीभीएनएल के निदेशक ने कॉल पर सूचना दी की आज से ही विद्युत आपूर्ति अन्य दिनों की तरह सामान्य कर दी जाएगी. मौके पर आदित्य प्रधान, असित मिश्रा, मदन मन्ना, पिंटू दास, विधायक के निजी सचिव विशाल बारीक समेत अन्य उपस्थित थे.(नीचे भी पढ़े)


इधर जुगसलाई में विगत कई दिनों से विद्युत आपूर्ति कि स्थिति बद से बद्तर हो गई है. पेयजल की आपूर्ति बाधित हो रही है. आम नागरिक का गर्मी के कारण हाल बेहाल है. जुगसलाई जमशेदपुर का सर्वाधिक राजस्व देने वाला व्यवसायिक क्षेत्र है. बिजली बिल भुगतान में भी हमारा क्षेत्र अव्वल है. ऐसे में बिजली की कटौती ने इस क्षेत्र कि व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर दिया है. छोटे बच्चे, छात्र, बीमार व्यक्ति, आम नागरिक सभी परेशान हैं. झारखण्ड विद्युत वितरण निगम यहां कि एक मात्र विद्युत आपूर्ति संस्था है, इसकी जिम्मेदारी है कि यहां के नागरिकों को निर्बाध उत्तम श्रेणी कि बिजली आपूर्ति करे. बिजली आपूर्ति तो इतनी खराब है कि शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता है,जो आपूर्ति कि जा रही है उसमें वोल्टेज बहुत अधिक अप -डाउन हो रहा है. आम जनता के लाखों के उपकरण प्रतिदिन खराब हो रहे हैं. अन्य क्षेत्रों कि तरह जुगसलाई की जनता को भी अपने लिए विद्युत आपूर्तिकर्ता चुनने का अधिकार है, परन्तु जुगसलाई में विद्युत आपूर्ति के लिए दूसरे किसी वितरक को अनुमति नहीं दी गई है.इस मौके पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद, उपाध्याय मुकेश मीत्तल,महेश सांथोलिया महासचिव मानव केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना,लीपू शर्मा,दीपक शारदा ,सुरज सिंह, मुकेश मित्तल,अजय अग्रवाल,विजय अग्रवाल,बंटी सरायवाला, मधुसूदन गनेडीवाल,किसन सिंघानिया, मुकेश तीलावट,मंगलू रजक,दीपक रामुका,बबलू सारस्वत, राजकुमार सारस्वत,किसन भारद्वाज,राजेश पारीख, सहित बड़ी संख्या में जुगसलाई के नागरिक उपस्थित थे.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!