जमशेदपुर : आगामी 26 फरवरी को जीएसटी के प्रावधानों के खिलाफ प्रस्तावित भारत व्यापार बंद को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सिंहभूम चैम्बर सहित 20 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों ने पूरी तरह से कमर कस ली है और इस सिलसिले में सिंहभूम चैम्बर के पदाधिकारियों का विभिन्न बाजारों के दौरा कार्यक्रम बन गया है। सिंहभूम चैम्बर की ओर से सोमवार को बताया गया कि अध्यक्ष अशोक भालोटिया के साथ महासचिव तथा चारों उपाध्यक्ष और चारों सचिव के साथ कोषाध्यक्ष जमशेदपुर के बाजारों का सघन दौरा करेंगे। सिंहभूम चैम्बर के उपाध्यक्ष, व्यापार एवं वाणिज्य विजय आनंद मूनका एवं सचिव राजीव अग्रवाल टेल्को, गोलमुरी, साकची और मानगो, उपाध्यक्ष-जनसंपर्क एवं कल्याण मानव केडिया, उपाध्यक्ष-उद्योग नितेष धूत कोषाध्यक्ष दिलीप गोलछा और सचिव अनिल मोदी स्टेशन, बागबेड़ा और जुगसलाई। महासचिव भरत वसानी, उपाध्यक्ष-टैक्सेषन रमाकांत गुप्ता सचिव महेष सोंथालिया बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी में साथ ही जिस एरिया के कार्यसमिति सदस्य हैं वे सभी उस एरिया के टीम लीडर के साथ मिल कर बंद का सफल बनायेंगे और जीएसटी में किये गये प्रावधानों पर जनमत जागृत कर जमशेदपुर व्यापार बंद को सफल बनायेंगे। इस जमशेदपुर व्यापार बंद को सफल बनाने के लिए टैक्स प्रैक्टिश्नरों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कर सलाहकार, कंपनी सेक्रेटरी, लघु उद्योग, पेट्रोल पंप, डायरेक्ट सेलिंग, महिला संगठनों, उपभोक्ताओं, हाॅकर्स, सैलून और ब्यूटी पार्लर, फूड प्रोसेसिंग, मोबाईल उद्योग, टेंट हाउस, विभिनन सेवा प्रदाताओं, ऑनलाइन विक्रेता एवं अर्थव्यवस्था तथा व्यापार से जुड़े सभी संगठनों को भी इस बंद में शामिल होने के लिए संपर्क करने का अभियान तेज किया है, जिसकी अगुवाई कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया कर रहे हैं।
Jamshedpur : जीएसटी प्रावधानों के खिलाफ सिंहभूम चैम्बर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री सहित सभी व्यवसायी संगठनों की कैट के 26 फरवरी के भारत व्यापार बंद को सफल बनाने को लेकर तैयारी शुरू
[metaslider id=15963 cssclass=””]