जमशेदपुरः कल 75 वां स्वाधीनता दिवस है. देशभर में इसकी तैयारियां अंतिम दौर में है. वैसे इस साल भी स्वाधीनता दिवस पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खतरा रहेगा. सरकारी आदेश के तहत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आजादी का उत्सव मनाना है. इधर लौहनगरी जमशेदपुर में 75 में स्वाधीनता दिवस की तैयारियां भी अंतिम दौर में है. पूरे शहर को जिला प्रशासन द्वारा सील कर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. वहीं पूरा शहर तिरंगे से पट चुका है. वैसे हर साल की तुलना में पिछले दो साल से तिरंगा बेचनेवालों को निराशा हो रही है. हालांकि इस साल भी बाजार में 2 रुपए से लेकर ढाई सौ रुपए तक के तिरंगा उपलब्ध हैं, लेकिन खरीददार नहीं के बराबर नजर आ रहे हैं. फिर भी आजादी का जश्न मनाना है. दुकानदारों को भरोसा है कि इस साल उन्हें निराशा हाथ नहीं लगेगी.