जमशेदपुर : जमशेदपुर में मानगो थाना अंतर्गत कुमरुम बस्ती शिव मंदिर के समीप रहने वाली मालती प्रमाणिक गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची है. उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए संपत्ति विवाद में अन्य दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं उन्होंने शिकायत की है कि उन्हें लगातार दोषियों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले में मालती ने बताया कि 30 अगस्त को उन्हें छोटे बेटे विजय प्रमाणिक द्वारा संपत्ति विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट की गयी थी. मारपीट में कुल पांच लोग दोषी थे. जिसमें छोटे बेटे विजय प्रमाणिक की ही गिरफ्तारी हुई है. अन्य में छोटे बेटे के ससुर अबिर प्रमाणिक, सास रणुका प्रमाणिक, उनका बेटे भीम प्रमाणिक और दो अन्य सदस्य की गिरफ्तारी बाकी है. उन्होंने एसएसपी से न्याय की गुहार लगायी है कि जल्द से दोषियों को कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाये.