जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर रोड नंबर 5 के रहने वाले शेख अख्तर के निधन के बाद उनकी दुकान पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं. ऐसा शेख अख्तर की बेटी और उनके बेटे ने आरोप लगाया है. शेख शहबाज अपनी बहन के साथ गुरुवार को साकची के एसएसपी ऑफिस पहुंचे और वहां मामले की शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है. शेख शहबाज ने बताया कि वह अल अब्बास अपार्टमेंट के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता ने 12 अगस्त 2017 को दयानंद दीपेश कुमार कच्छप से 12 वर्ग फीट की दुकान खरीदी थी. इसमें वह मुर्गे की दुकान चलाते थे. पिता के निधन के बाद शेख शहबाज इसमें दुकान चलाते हैं. गिफ्ट डीड के तहत शेख अख्तर ने यह दुकान अपनी पत्नी जमीला बेगम के नाम 15 जनवरी 2018 को कर दी थी. दुकान अभी भी शेख शहबाज की मां जमीला बेगम के नाम पर है. शेख अख्तर का देहांत 4 मई को हो गया था. (नीचे भी पढ़ें)
शेख शहबाज ने एसएसपी ऑफिस में बताया कि इसके बाद इजहार, रिजवान और फरावीर खान दुकान हड़पने के लिए हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं. डर की वजह से उन्होंने 13 मई को दुकान बंद कर दी थी. शेख शहबाज ने बताया कि उनकी मां और उनका पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है. पूरे परिवार की रोजी-रोटी दुकान से ही चलती है. दुकान बंद होने की वजह से उनकी स्थिति खराब हो चुकी है. वह अब दुकान खोलकर बिक्री करना चाहते हैं. शेख शहबाज ने बताया कि अगर वह दुकान खोलते हैं तो हो सकता है कि लोग उन्हें फिर परेशान करें. इसलिए दुकान खोलने में पुलिस उनकी मदद करे. उन्होंने कहा कि अगर दुकान नहीं खोली तो पूरा परिवार आर्थिक तंगी का शिकार हो जाएगा. शेख शहबाज ने बताया कि उनके पिता ने रिजवान से दो लाख रुपए उधर लिए थे और वह सारी रकम अदा कर चुके हैं.