

जमशेदपुर : किसान आंदोलन के दौरान जिस तरह से मोबाइल टावर को पंजाब में नुकसान पहुंचाया गया, ठीक उसी तरह जमशेदपुर में भी रिलायंस के टावर का विरोध शुरू हो गया है. कांग्रेसियों ने जमशेदपुर के सोनारी इलाके में यह विरोध किया, जिसके बाद टावर लगाने के काम को रोक दिया गया. सोनारी खुंटाडीह हड़िया भट्ठी लाइन में इस घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल, खुले स्थान पर मोबाइल का टावर लगाया जा रहा है. यह रिलायंस कंपनी का टावर लगाया जा रहा है, जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने किया. लोग वहां मोबाइल टावर नहीं लगाने देना चाहते है. इसकी सूचना मिलने के बाद कांग्रेसी नेता बंटी शर्मा और संतोष सिंह पूरे दल बल के साथ पहुंचे और काम को बंद करा दिया. काफी हंगामा के बाद सोनारी थाना प्रभारी रेणु गुप्ता पहुंची और लोगों को शांत कराया. मोबाइल टावर लगाना क्यों जरूरी है, इसका कारण भी बताया गया. इसके बाद एसडीओ से नेताओं ने बातचीत की, जिसके बाद तय हुआ कि दो दिनों के भीतर स्थान परिवर्तन कर दिया जायेगा, जिसके बाद मामला शांत हो पाया.
