jamshedpur-protest-जमशेदपुर में हाथरस की घटना को लेकर लोगों में ऊबाल, महिला संगठन साकची गोलचक्कर व टिनप्लेट गोलचक्कर पर विरोध में उतरी-video

राशिफल

जमशेदपुर : उत्तर प्रदेश (यूपी) के हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले में जमशेदपुर में ऑल इंडिया महिला सामाजिक संगठन (एआइडीएसओ) के साथ कई सामाजिक संगठनों ने साकची गोलचक्कर पर यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं जल्द से जल्द सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने कि मांग की है. वहीं इन लोगो के द्वारा विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा है कि ऐसे जितने भी मामले आ रहे है.

उसका मुख्य कारण शराब बड़े पैमाने पर बेचे जाना और हर जगह अश्लील फिल्में साहित्य को परोसना जिसे बंद करने की जरूरत है. इस दौरान इन लोगो ने अन्य सभी सरकारों से सभी राज्यों मे नशामुक्त देश के साथ इस तरह के अपराधियों पर जल्द से जल्द कड़ी कारवाई करने कि जरुरत है. जहां इन दिनों पूरे देश मे महिलाओं कि सुरक्षा को लेकर परिवार के लोग काफी परेशान है. कोई परिवार अपनी बेटी, बहन और बहू को घर से निकालने मे डर रहा है. इस पर सरकार अपना ध्यान दे और महिला सुरक्षा के लिए कोइ कदम उठाए. इस आंदोलन का नेतृत्व एआइडीएसओ की जिला सचिव चंदना बनर्जी कर रही थी.

हाथरस की घटना का समाजसेवी चंदन यादव ने जताया विरोध
जमशेदपुर के समाजसेवी चंदन यादव एवं उनकी धर्मपत्नी सपना यादव के नेतृत्व में गोलमुरी स्थित टिनप्लेट चौक में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित परिवार की बेटी मनीषा वाल्मीकि के साथ वहां के चार दरिंदों ने बहुत ही अमानवीय तरीके से कांड को अंजाम दिया. इस जघन्य कांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाली गई, जो टिनप्लेट बस्ती से निकलकर टिनप्लेट चौक पर समाप्त हुई. इस कैंडल मार्च में काफी संख्या में महिलाओं एवं सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर वीभत्स कांड में संलिप्त दोषियों को सजा दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी चंदन यादव ने केंद्र सरकार से मांग किया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. समाजसेवी सपना यादव ने भी नारी के दुख-दर्द को बयां करते हुए दरिंदों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का मांग किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नात खान, माया, सुनीता देवी, सीता कौर, मलकीत कौर, बलजीत कौर, अमर सिंह, मुकेश साहू, कांचा भाई, कुंदन भाई, मुकेश, बिट्टू, राजू, राजू, नागेंद्र, संतोष, भागवत, जसवंत कौर, प्रमिला कौर, विमला कर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!