
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर निवासी जिगनेश वसानी और श्रीमति वसानी के 28 वर्षीय बेटे ध्रुव वसानी का चयन स्कॉटिश कोर्ट में बतौर जुरी किया गया है. वे अपनी स्कूली पढ़ाई जमशेदपुर के सोनारी स्थित कारमेल जूनियर कॉलेज से की और फिर मुंबई स्थित नरसी मुंजी कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल की. वे वर्तमान में स्कॉटलैंड बैंक बारकलेय से जुड़े हुए थे. उनका चयन अब स्कॉटिश कोर्ट में बतौर जुरी किया गया है. जिगनेश वसानी के भाई और सिंहभूम चेंबर के पूर्व महासचिव भरत वसानी के भतीजे ध्रुव वसानी के जुरी बनने पर खुशी का इजहार किया गया है.(नीचे भी पढ़े)

इसको लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. स्कॉटलैंड सरकार के कानून के मुताबिक, स्कॉटलैंड में रहने वाले लोगों का चयन जूरी के पद पर किया जाता है और यह चयन वहां के इलेक्ट्राल रजिस्टर के आधार पर किया जाता है. 71 साल से ज्यादा उम्र के लोग जूरी बनने से इनकार कर सकते है. ध्रुव को भेजे गये पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि अगर वे जूरी नहीं बनते है तो उन पर एक हजार पाउंड जुर्माना लगाया जायेगा.