खबरjamshedpur-proud-जमशेदपुर के गौरव थे पहलवान मंगल सिंह, टाटा स्टील के एमडी रहे...
spot_img

jamshedpur-proud-जमशेदपुर के गौरव थे पहलवान मंगल सिंह, टाटा स्टील के एमडी रहे रुसी मोदी उनकी पटखनी थे कायल, श्रद्धांजलि

राशिफल

बृजमंंगल सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग.

जमशदपुर : जमाना बदलता गया. खेल की प्रतिस्पर्धाएं बदलती गयी. इस बदलाव के बावजूद आज भी जमशेदपुर के जेहन में पहलवान बृजमंगल सिंह जिंदा है. उनकी जिंदगी वैसे तो पहलवानी में बीत गयी, लेकिन आज भी लोग उनको श्रद्धाभाव के साथ याद करते है. मंगल सिंह एक पहलवान के साथ ही युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श भी है. उनकी कुश्ती के दिवाने उस वक्त एकीकृत बिहार के कई मंत्री और मुख्यमंत्री भी थे तो टाटा स्टील के यादगार एमडी रहे रुसी मोदी भी उनके दिवाने थे. उनकी पटखनी और उनकी कुश्ती को देखने के लिए वे अपने आपको रोक नहीं सकते थे. उनके देहांत के बावजूद उनके बेटे ब्रजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने कुश्ती को जीवित रखा है.

पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि, पूर्व मंत्री सरयू राय समेत अन्य ने किया नमन
नेशनल एथलेटिक क्लब (मंगल सिंह क्लब) के संस्थापक, भारतीय कबड्डी एसोशिएशन के संस्थापक सदस्य, रुस्तमे हिंद पहलवान, संयुक्त बिहार के खेल को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रिय स्तर पर स्थापित करने वाले कैलाशवासी बृजमंगल सिंह की नौवीं पुण्यतिथि मंगल सिंह अखाड़ा (क्लब) कदमा, जमशेदपुर में मनाई गई. सर्व प्रथम गुरु जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं वैश्विक महामारी की वजह से सामाजिक दूरी रख कर श्रद्धांजलि सभा रखी गयी. जिसमें प्रमुख रुप से जमशेदपुर पूर्वी के विधायक व पूर्व मंत्री सरयू राय थे. श्री राय ने बृजमंगल सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय मंगल सिंह पहलवान अपने समय के राष्ट्रीय स्तर के पहलवान के साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. पहलवान अपने क्लब में बॉलीबॉल, कुश्ती, कबड्डी, वेटलिफ्टर आदि के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार कर स्पोर्ट्स कोटा के तहत हजारों लड़के, लड़कियों को कम्पनी, सैनिक, अर्धसैनिक बल ,पुलीस,ट्रासपोर्ट, रेलवे आदि जगहों में नौकरियां लगवाई. इस अवसर पर मंगल सिंह क्लब के निदेशक मुन्ना सिंह (बृजेश सिंह), भाजपा नेता शंकर राव, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष हरभजन सिंह, बॉलीवाल कोच अरशद, कुश्ती कोच सन्तोष कुमार चौबे, जिम कोच दीपू, संदीप गोराई, रामबली, भाजपा नेता धरन सिंह, बापी, गोपी प्रमाणिक, श्रीनिवासन रेड्डी, राजा, बब्लु राव, मोनू, परितोष, केके, पत्रकार मंटू, रवि, रवि मार्डी, राकेश, अभिषेक एंव समस्त बॉलीवाल, कबड्डी, कुश्ती, जिमनेजीयम के खिलाडी उपस्थित हो कर गुरु जी के चरणों में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. गुरूजी एंव मंगल सिंह क्लब के संस्थापक संयुक्त बिहार में कुश्ती कबड्डी के जनक स्वर्गी मंगल सिंह की नौवीं पुण्यं तिथि के पूर्व संध्या पर क्लब में सामाजिक दूरी का अनुसरण करते हुए एक गोष्ठी मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें निर्णय लिया गया की वैश्वीकमहामारी करोना की वजह से अखिल भारतीय कुश्ती दंगल एंव ब्लड डोनेसन का कार्य इस बार नहीं हो सकता.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading