Jamshedpur proud – जमशेदपुर के सर्जन की बहू बनी मिसेज इंडिया 2023 की सेकेंड रनर अप, झारखंड की आदिवासी परिधान से जर्जों का मन मोहा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर की ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ गौरी शंकर बड़ार्इक की बहू डॉ अनु प्रिया को मिसेज इंडिया की प्रतियोगिता में सेकेंड रनर अप बनी है. यह जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. मिसेज इंडिया 2022-23 प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान के रणथंभौर में किया गया था. जो 29 जनवरी से एक फरवरी तक चला था. इस प्रतियोगिता को लेकर डॉ अनु प्रिया बताती है कि वे झारखंड संस्कृति से जुड़ी आदिवासी परिधान में थी, जिससे जर्जों आकर्षित हो गये. इस दौरान प्रतियोगिता में शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ बौद्धिक ज्ञान का भी प्रश्न पूछा गया. वहीं उन्होंने बताया कि टॉप थ्री में जगह बनाना बेहद कठिन था. उसके लिए उन्हें अभ्यर्थी समाज को कैसे प्रभावित कर सकता है वाले प्रश्न पर जवाब देते हुए टॉप थ्री में जगह बनायी. इससे पूर्व उन्हें मिसेस इंडिया फेशिनिस्ट 2022 का भी पुरस्कार मिला है. (नीचे भी पढ़ें)

ओडिशा में रहती है डॉ अनु प्रिया
जमशेदपुर की ऑर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ गौरी शंकर बड़ाईक की पुत्रवधू डॉ अनु प्रिया अपने पति मयंक बड़ाईक के साथ ओडिशा में रहती है. वे ओडिशा के बहरामपुर मेडिकल कॉलेज में महिला एवं प्रसूति रोह विशेषज्ञ है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति और अपने परिजनों को दी है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!