जमशेदपुर : जमशेदपुर में पले बढ़े और टाटा स्टील के कारपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व हेड प्रभात शर्मा के आइएएस पुत्र कनिष्क शर्मा को कर्नाटक चुनाव में लगाया गया है. वे आइएएस बनने के बाद सफलतापूर्वक चुनाव का संचालन कर रहे है. इसके तहत उनको बागलकोट क्षेत्र का कंप्लेंट व मोनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
आपको बता दें कि प्रभात शर्मा के पुत्र कनिष्क शर्मा को आइएएस की ट्रेनिंग के बाद कर्नाटक कैडर दिया गया है. उनको चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है, जो चुनाव में आने वाली शिकायतों का निबटारा करेंगे. उनके कार्यों की वहां प्रशंसा भी हो रही है. उनकी सराहना भी की जा रही है कि नये उदयमान आइएएस के तौर पर वे तेजी से शिकायतों का निबटारा कर रहे है.