
जमशेदपुर : हमें नेता नहीं पानी चाहिए यह कहना है मानगो नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों का. आपको बता दें कि पिछले 5 दिनों से मानगो नगर निगम क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत है. इसको लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने मानगो स्थित पीएचइडी विभाग का घेराव कर वहां के कर्मचारियों को बंधक बनाया था और कार्यालय में तोड़फोड़ भी की थी. इसके बाद लिखित समझौता के बाद स्थानीय लोगों ने आंदोलन वापस लिया. इधर गुरुवार को टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गई, जहां जलापूर्ति करने पहुंचे टैंकरकर्मियों को स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया. वैसे स्थानीय लोगों का आक्रोश पीएचइडी या नगर निगम क्षेत्र से अधिक स्थानीय नेताओं के प्रति अधिक नजर आया. स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर कहा कि जो नेता और जनप्रतिनिधि केवल फोटो खिंचवाने के लिए लोगों के साथ होने का दावा करते हैं, उन्हें उनसे कोई लेना-देना नहीं.

उन्हें पानी चाहिए चाहे इसके लिए कोई भी आंदोलन को करने की जरूरत पड़ेगी तो वे पीछे नहीं हटेंगे. इधर हंगामा बढ़ता देख एसडीओ ने खुद कमान संभाली, जहां लोगों के आक्रोश का कोपभाजन का शिकार एसडीओ को भी होना पड़ा. हालांकि, एसडीओ ने काफी मशक्कत के बाद पीएचइडी विभाग से बात कर दोपहर दो बजे तक का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया. जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए एसडीओ चंदन कुमार का कहना है कि लोगों को शालीनता से अपनी बात रखनी चाहिए. अगर पीएचडी कार्रवाई नहीं करती है, तो नगर निगम है नगर निगम नहीं काम करती है तो एसडीओ और डीसी है, लेकिन गैर संवैधानिक तरीके से विरोध नहीं करनी चाहिए इधर एसडीओ के आश्वासन के बाद 2:00 बजे तक के लिए स्थानीय लोगों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया.