जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी में सड़क हादसे में मारे गए छात्र नेता अमित कुमार की मौत को लेकर लोगों ने सोमवार को आंदोलन किया. भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सोनू ठाकुर और अन्य लोगों ने यहां पर एक कैंडल मार्च निकाला और घटना के लिए जिम्मेदार कार मालिक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. (नीचे भी पढ़ें)
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी कमल किशोर और सोनाली थाना प्रभारी विष्णु रावत ने लोगों को आश्वासन दिया कि 2 दिनों में इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. लोगों ने वाहन मालिक को गिरफ्तार करने के अलावा वाहनों को भी जप्त करने की मांग की. गौरतलब है कि एक कार का दरवाजा खुलने से दरवाजा से टकराकर युवक की मौत हो गई थी. वह डीजे साउंड सिस्टम भी चलाता था.