खबरJamshedpur purva sainik seva parishad : जमशेदपुर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के...
spot_img

Jamshedpur purva sainik seva parishad : जमशेदपुर पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि मोइरंग यात्रा के लिए रवाना, टाटानगर स्टेशन पर परिषद के सदस्यों व अन्य ने फूल मालाएं पहनाकर दी विदाई

राशिफल

जमशेदपुर : मोइरांग यात्रा 2023 में शामिल होने के लिए जमशेदपुर के अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन से जन शताब्दी ट्रेन से रवाना हुए. शहर वासियों ने उन्हें स्टेशन में फूल मालाएं पहनाकर उनकी सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं. इस दौरान पूरा स्टेशन भारत माता की जय और बन्दे मातरम के नारों से गूंजता रहा. (नीचे भी पढ़ें)

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर के प्रतिनिधि वायुसेना से सेवानिवृत्त, संगठन के वरिष्ठ सदस्य एमडब्ल्यू एसके सिंह एवं श्रीमती उर्मिला सिंह का भव्य स्वागत किया गया. संगठन के सदस्य एवं नागरिक परिवेश के लोगों ने उन्हें माला पहना कर शुभकामनाएं दी. सभी सदस्यों ने एसके सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं उनकी सफल यात्रा की कामना की. (नीचे भी पढ़ें)

क्या है मोइरंग यात्रा का इतिहास

कर्नल शौकत अली द्वारा मणिपुर के मोइरंग में देश की धरती पर पहली बार तिरंगा झंडा फहराये जाने की याद में एवं उनकी वीरता को नमन करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष मोइरंग यात्रा का आयोजन किया जाता है. इसमें देश के कोने-कोने से पूर्व सैनिक एवं मातृशक्ति की टोलिया शामिल होती हैं. इस वर्ष मोइरंग यात्रा पर पूरे झारखंड के सभी हिस्सों से पूर्व सैनिक एवम् सैन्य मातृ शक्ति की टोलियां मोइरंग यात्रा पर जा रही हैं जिनमें रांची से कर्नल एआर सिन्हा एवमं प्रतिमा सिन्हा, बोकारो से जितेंद्र पांडे, जमशेदपुर से एमडब्ल्यू एसके सिंह एवं उर्मिला सिंह शामिल हैं. (नीचे भी पढ़ें)

संगठन के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष विनय यादव ने प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर, सम्मानित किया. इस अवसर पर टाटानगर स्टेशन का माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत रहा. झारखंड से मोइरंग यात्रा का नेतृत्व अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के कर्नल एआर सिन्हा कर रहे हैं.(नीचे भी पढ़ें)

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोइरंग यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर हवलदार अवधेश कुमार, पेटी ऑफिसर वरुण कुमार, सुखविंदर सिंह, संतोष कुमार, हवलदार बिरजू, हवलदार कृष्ण मोहन सिंह, जमशेदपुर की सैन्य मातृशक्ति की अध्यक्ष मंजुला, पूनम, सविंदर कौर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!