Jamshedpur : कुड़मी समुदाय के लिए अब तक कराये गये सर्वे पर सवाल, रद्द कर नये सिरे से सर्वे कराने की मांग

राशिफल

Jamshedpur : पिछले कई महीनों से राज्य के विभिन्न जिलों में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण चल रहा है. इस पर आदिवासी कुड़मी समाज से सवाल उठाते हुए अब तक हुए सर्वेक्षण को रद्द कर नये सिरे से सर्वेक्षण कराने की मांग की है. इस संबंध में शुक्रवार समाज के लोग जिला समाहरणालय पहुंचे और उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंप कर उक्त मांग से अवगत कराया. समाज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न प्रखंडों में भी सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. इसमें झारखंड के कुड़मी समुदाय के लिए बीसी-1 की कैटेगरी में दो कॉलम दिये गये हैं, जिसमें क्रम संख्या 173 में कुड़मी महतो और क्रम संख्या 176 में कुर्मी महतो शामिल हैं.

बताया गया है कि सरायकेला-खरसावां व कुछ अन्य जिलों में भ्रांतिवश या षड़यंत्रपूर्वक सर्वेक्षण के दौरान कुड़मी समुदाय के लिए कहीं-कहीं क्रमांक 176 भरा जा रहा है, जो उचित नहीं है. इसके अलावा सर्वेक्षकों द्वारा कहीं-कहीं अनुसूची-1 (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) के बजाय अनुसूची-2 पिछड़ा वर्ग के फार्म में भरा जा रहा है. समाज की ओर से इसे गलत बताया गया है. साथ ही सवाल खड़ा किया गया है कि यदि यहां कुड़मी समुदाय के लिए क्रमांक 176 भरा जाता है, तो तो क्रमांक 173 किस समुदाय के लिए होगा? ज्ञापन सौंपनेवालों में समाज के कई लोग शामिल थे.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!