spot_img

jamshedpur-बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का छापामारी अभियान, चार थाना क्षेत्रों में 26 लोगों पर केस दर्ज

राशिफल


जमशेदपुर: ग्रामीण और शहरी इलाकों में मंगलवार को बिजली चोरी के खिलाफ विभाग ने चार थाना क्षेत्रों में छापामारी की. इस दौरान कुल 26 लोगों पर बिजली चोरी का केस करते हुए बिजली तार को जब्त किया गया और कनेक्शन काटा गया. जानकारी के अनुसार उलीडीह थाना में डिमना प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता संजय कुमार महतो के बयान पर फनीला, सूरज प्रसाद शुक्ला, गुड्डू वर्मा, गोपाल दास और जगदंबा होटल के संतोष कुमार प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. परसुडीह में करंडीह प्रशाखा के कनीय अभियंता आमिर हामजा ने किताडीह के गणेश यादव, रामजनम यादव, जितेंद्र यादव, गुरमीत सिंह, दुर्जन लोहार व अहमद हुसैन पर केस कराया है. धालभूमगढ़ के कनीय अभियंता रवि कुमार नायक ने गुड्डू मांडी, निमाई हांसदा, आशीष कुमार मांडी, श्याम चरण टूद्दू, रामचंद्र मुर्मू और बोड़ाम थाना में पटमदा के कनीय अभियंता ने चिमरी गांव के भाग्यधर सिंह, अर्जुन सिंह, गोबिंद सिंह, गदाधर सिंह, प्रीतम सिंह, रमन सिंह, तारापदो सिंह, कृष्ण सिंह पर मामला दर्ज कराया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!