खबरjamshedpur-rail-news- बिलासपुर डिवीजन के रायगढ़ व झारसुगुड़ा के बीच चल रहा नान...
spot_img

jamshedpur-rail-news- बिलासपुर डिवीजन के रायगढ़ व झारसुगुड़ा के बीच चल रहा नान इन्टरलॉकिंग वर्क, 50 जोड़ी ट्रेनें रद्द, 1 अक्टूबर तक ट्रेनों का परिचालन रहेगा बाधित

राशिफल

जमशेदपुर: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और ओड़िशा के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन के बीच 21 से अक्टूबर तक रेलवे द्वारा नान इन्टरलॉकिंग (एनआई वर्क ) कराये जाने के कारण तकरीबन 50 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें से कुछ ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए रद्द किया गया है तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर चलाया जा रहा है. रेलवे की ओर से इस मार्ग में चौथे लाइन बिछाने का काम शुरु कराये जाने के कारण यात्रियों को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. एनआई वर्क बुधवार 21 सितंबर से शुरु हुआ है. जिसका गुरुवार को दूसरा दिन है. (नीचे भी पढ़े)

हावड़ा-पुने-हावड़ा एक्सप्रेस (12130/12129) ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 21 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगा, हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस, (12801/12809) ट्रेन 21 से 28 सितंबर तक, टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस (18113/18114) ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 21 से 28 सितंबर तक और बिलासपुर से 22 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी. हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा (12860/12859) ट्रेन 21 से 28 सितंबर तक, शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (18030/18029) ट्रेन 21 से 29 सितंबर तक, दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (13287/3288) दुर्ग से 22 से 29 सितंबर तक और राजेंद्रनगर से 21 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी. गोंदिया-झारसुगड़ा एक्सप्रेस गोंदिया स्टेशन से 21 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी. इसी तरह से झारसुगड़ा स्टेशन से 22 से 29 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस (12262/12261) हावड़ा से 23 सितंबर, 26 सितंबर, 27 सितंबर और 28 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह से सीएसटीएम से 24 सितंबर, 27 सितंबर, 28 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. हावड़ा-पुने-हावड़ा (12222/12221) एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से 22, 24 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह से पुने से 24 सितंबर, 26 सितंबर और एक अक्तूबर को रद्द रहेगी. (नीचे भी पढ़े)

हटिया-पुने (22846/22845) एक्सप्रेस हटिया से 23 और 26 सितंबर को रद्द रहेगी जबकि पुने से 25 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी. सिकंदराबादा-डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17007/17008) सिकंदराबाद से 24 और 27 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह से डिब्रूगढ़ स्टेशन से 27 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी. सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828/20827) सांतरागाछी से 21 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी. जबलपुर से 22 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. सांतरागाछी-पुने (20822/20821) एक्सप्रेस सांतरागाछी से 24 सितंबर को और पुने से 26 सितंबर को रद्द रहेगी. शालीमार-पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905/12906) पोरबंदर से 21, 22, 28 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. शालीमार से यह ट्रेन 23, 24, 30 सितंबर और एक अक्तूबर को रद्द रहेगी. ओखा-शालीमार एक्सप्रेस (22905/22906) ओखा स्टेशन से 25 सितंबर को और शालीमार से 27 सितंबर को रद्द रहेगी. शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस (22830/22829) शालीमार से 24 सितंबर को और भुज से 27 सितंबर को रद्द रहेगी. नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस (12767/12768) ट्रेन नांदेड़ से 26 सितंबर को और सांतरागाछी से 28 सितंबर को रद्द रहेगी. (नीचे भी पढ़े)

कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस (22512/22511) कामाख्या से 24 सितंबर और एलटीटी से 27 सितंबर को रद्द रहेगी. बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (22843/22844) ट्रेन बिलासपुर से 23 सितंबर को और पटना स्टेशन से 25 सितंबर को रद्द रहेगी. साइनगर शिरडी-हावड़ा-साइनगर शिरडी एक्सप्रेस (22894/22893) हावड़ा से 22 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह से साइनगर स्टेशन से 22 सितंबर और एक अक्तूबर को रद्द रहेगी. हटिया-दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस (08185/08186) हटिया से 22, 27 और 29 को रद्द रहेगी. दुर्ग से 23, 28 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी. उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (20971/20972) उदयपुर स्टेशन से 24 सितंबर को रद्द रहेगी और शालीमार से 25 सितंबर को रद्द रहेगी. हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस (17005/17006) ट्रेन हैदराबाद से 22 सितंबर को और रक्सौल से 25 सितंबर को रद्द रहेगी. रानीकमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस (22169/22170) रानीकमलापति से 21 और 28 सितंबर को और सांतरागाछी से 22 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस (12949/12950) एक्सप्रेस पोरबंदर स्टेशन से 23 सितंबर को और सांतरागाछी से 25 सितंबर को रद्द रहेगी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading