जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत बरिगोड़ा निवासी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी है. घटना बुधवार की है. मृतक अंबिका साह 70 वर्षीय रोज की तरह आज भी कृष्णानगर दूध लेने जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे उनका मौके पर ही मौत हो गया. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों में मामत छाया हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मंगलवार को भी परसुडीह में ट्रेन हादसा हुआ था. जिसमें अधेड़ इस्पात एक्सप्रेस की चपेट में आ गया था. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी.