खबरjamshedpur-railway- news- 26 माह बाद शुक्रवार को टाटानगर से दौड़ेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस,...
spot_img

jamshedpur-railway- news- 26 माह बाद शुक्रवार को टाटानगर से दौड़ेगी जम्मूतवी एक्सप्रेस, यात्रियों का मिला अच्छा रिस्पांस, पहले फेरे में ही वेटिंग लिस्ट 512 के पार, सिख समुदाय ने पूर्ववत रोजाना ट्रेन चलाने की उठाई आवाज, पढ़ें सांसद ने क्या कहा

राशिफल

चरणजीत सिंह
जमशेदपुर:
कोरोना संक्रमण के भारत में पांव पसारने के बाद देश भर में लॉकडाउन लगा था. तब भारतीय रेल के चक्के भी रोक दिए गए थे. इसी दौरान चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर से रोजाना चलने वाली टाटानगर पठानकोट जम्मूतवी एक्सप्रेस (18101) ट्रेन भी 2020 मार्च में बंद कर दी गई थी. उसके बाद संक्रमण थमने के बाद धीरे धीरे ट्रेनों का आवागम शुरु किया गया, लेकिन जम्मूतवी ट्रेन को नहीं चालू किया गया था. इसका जमशेदपुर सिख समाज ने रोष प्रकट किया था. लगातार सिख समाज के लोग रेल अधिकारियों और सांसद के माध्यम से ट्रेन चलाने के लिए दवाब बनाते रहे थे. जिसका नतीजा रहा कि जून माह में रेलवे बोर्ड ने एक जुलाई से ट्रेन चलाने की घोषणा की. हालाकि ट्रेन के फेरों में कटौती करते हुए उसे त्री-साप्ताहिक कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक एक जुलाई शुक्रवार को ट्रेन अपना पहला फेरा लगाएगी. इस ट्रेन की यात्रियों में इतनी डिमांड है कि पहले फेरे में ही ट्रेन की प्रतीक्षा सूची 512 लांघ गई. यह स्लीपर कोच का आंकड़ा हैं. इसी तरह सेकेंड एसी में भी जनरल वन वेटिंग और थर्ड एसी में 13 वेटिंग लिस्ट हो गई है. जबकि 10 दिन पूर्व ही ट्रेन में टिकट बुकिंग शुरु हुई है. आपको बता दें कि इस ट्रेन से जहां सिख समाज को पंजाब जाने में सहूलियत होगी, वहीं उत्तरप्रदेश, वैष्णो देवी की यात्रा में भी कोल्हान और झारखंड-बिहार के लोग अच्छी संख्या में सफर करते हैं. बहरहाल, 18101 जम्मूतवी ट्रेन सप्ताह में शुक्रवार, रविवार और बुधवार को टाटानगर से खुलेगी, जबकि वापसी में यह ट्रेन 18102 सोम, बुध व शनिवार को खुलेगी.

सिख समाज ने टाटानगर एआरएम का किया स्वागत


सिखों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार से उनके कार्यालय में मिला. इस दौरान शुक्रवार यानी एक जुलाई से टाटानगर जम्मूतवी एक्सप्रेस चलाने के लिए रेल मंत्रालय, महाप्रबंधक अपर्णा जोशी, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू एवं अन्य अधीनस्थ सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया. साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार को शाल भेंट कर सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर पहले की तरह रोजाना इस ट्रेन को टाटानगर से चलाने की मांग की गई.

बर्मामाइंस पार्किंग में कर्मचारी कर रहें अवैध वसूली
साथ ही एआरएम को बताया गया कि बर्मामाइंस रेलवे गेट की तरफ पार्किंग कर्मचारी हैं. वह जबरन नागरिकों से शुल्क वसूली कर रहे हैं. जबकि पिंक एंड ड्रॉप की व्यवस्था पूरे देश में निशुल्क है. पार्किंग कर्मचारी जबरदस्ती नागरिकों से शुल्क लेते हैं और अभद्र व्यवहार भी करते हैं. पार्किंग के बाहर एरिया में भी कब्जा करके रखे हुए हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा सिखों को दिया है. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जम्मूतवी एक्सप्रेस 1 जुलाई की शाम 5:00 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस मौके पर टाटानगर रेलवे स्टेशन पर लड्डू वितरण किए जाएंगे. उन्होंने सभी लोगों से 4:30 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का अनुरोध किया है.

प्रतिनिधिमंडल में ये थे मौजूद
प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, कीताडीह गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह, चेयरमैन गुरमेल सिंह, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सरबजीत ग्रेवाल एवं अन्य लोग शामिल थे.

प्रभु जगन्नाथ के रथ यात्रा पर सिखों को तोहफा
इधर, टाटानगर जम्मूतवी एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारंभ होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा की भगवान जगन्नाथ के रथ यात्रा के पावन अवसर पर यह विशेषकर सिख समाज के लिए एक उपहार है.सांसद महतो ने कहा कि इस ट्रेन के पुनः परिचालन करने के लिए उन्होंने विगत बजट सत्र में इस मामले को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष रखा था और और इसी मामले को लेकर उन्होंने एक बैठक रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ भी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह ट्रेन मूल रूप से टाटानगर का ट्रेन है और इसका परिचालन रांची से किया जा रहा है यह सही नहीं है.इस ट्रेन का परिचालन टाटानगर से ही होना चाहिए, जिस पर रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने अपनी सहमति जताई और अपनी स्वीकृति भी प्रदान की. इसके परिणाम स्वरूप ट्रेन का परिचालन अभी फिर सप्ताह में तीन दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार से प्रारंभ किया गया है. उन्होंने रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. उन्होंने इस मामले पर संवेदनशील रवैया अपनाने के लिए संपूर्ण रेल प्रशासन के प्रति अपना धन्यवाद व्यक्त किया है. सांसद ने यह भी कहा कि आने वाले मानसून सत्र में पुनः इस मामले को लोकसभा सहित रेल मंत्री के समक्ष रखेंगे ताकि टाटानगर जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति प्रतिदिन किया जा सके.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading