चाकुलिया : कुड़मी जनजाति को एसटी में शामिल करने और कुड़मी भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आदिवासी कुड़मी समाज ने बुधवार की सुबह से ही पश्चिम बंगाल के खेमाशुली स्टेशन पर हजारों लोग गाजे बाजे के साथ पहुंचकर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. जाम का नेतृत्व राजेश महतो, वीरेन महतो, कौशिक महतो समेत अन्य नेता कर रहे हैं. हजारों समर्थक झंडा और बैनर लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल के कई जिलों के समर्थकों का यहां जमावड़ा लगा है. (नीचे भी पढ़ें)
स्टेशन के पास से गुजरे राष्ट्रीय उच्च पद संख्या 49 को कोई भी समाज के लोगों ने 4 अप्रैल से ही जाम कर रखा है. एमएच जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी है. रेलवे ट्रैक जाम होने के मद्देनजर रेलवे ने इस मार्ग पर ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया है. कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है तो कई का मार्ग बदल दिया गया है. खेमाशुली में समर्थकों की संख्या बढ़ती जा रही है. पश्चिम बंगाल सीमा से सटे झारखंड के कई प्रखंडों से भी कुड़मी समाज के लोग वहां जुट रहे हैं. रेलवे ट्रैक जाम होने से और हाईवे जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. समाज के लोग ट्रैक पर बैठकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.