
जमशेदपुर:चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम वीके साहू ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे खाली पड़ी जमीन पर सोलर पैनल लगाएगी. इससे जो भी बिजली पैदा होगी उसे रेलवे अपने इस्तेमाल में लाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया और एमओयू रेल मंत्रालय की ओर से किया जाएगा.
रेलवे चाहती है कि यह परियोजना बड़े पैमाने पर हो ताकि रेलवे की खाली जमीन का इस्तेमाल हो सके. इससे अतिक्रमण भी कम होगा.डीआरएम ने बताया कि चक्रधरपुर डिवीजन को 31 मार्च तक पूरी तरह से इलेक्ट्रीफाइड करने का लक्ष्य रखा गया है. मंडल में सिर्फ बादामपहाड़ रेल लाइन का ही इलेक्ट्रीफिकेशन का काम नहीं किया गया है. फिलहाल इस दिशा में काम चल रहा है. 31 मार्च तक उसे पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होने बताया कि रेलवे द्वारा टाटानगर स्टेशन से चलाए जा रहे अंत्योदय एक्सप्रेस को फिर से चालू करने के लिए रेलवे को स्वीकृति मांगी गई है. जल्द ही उसे फिर से चालू कर लिया जाएगा. वहीं हर जनरल कोच में जितनी सीटे है उतने ही लोग कोच में बैठ पाएंगे. पहले जनरल कोच में क्षमता से अधिक लोग सफर करते थे. जिसे अब रोका जाएगा.