Jamshedpur – सोनारी में राज भारत गैस एजेंसी ने मनाई दसवीं वर्षगांठ, बेहतर कार्य के लिए कर्मचारियों को किया सम्मानित

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित राज भारत गैस एजेंसी की दसवीं वर्षगांठ को मनायी गयी. इस मौके पर शुक्रवार को एजेंसी परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में एजेंसी के निदेशक राजेश सिंह और भारती सिंह ने केक काटकर सभी अतिथियों और कर्मचारियों के बीच खुशियां मनाई. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चीफ मैनेजर डी के सिंह और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एम एस सिंह मानस और वरीय जुस्को अधिकारी विकास सिंह उपस्थित थे. आयोजन में एजेंसी की निदेशक भारती सिंह ने कहा कि गैस एजेंसी के सभी सम्मानित ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवा और निर्धारित समय के भीतर सिलेंडर की डिलेवरी प्रदान करना ही हमारा लक्ष्य है. (नीचे भी पढ़ें)

इसके लिए उन्होंने गैस की बुकिंग से लेकर गैस की होम डिलेवरी तक बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अपने सभी कर्मचारियों को प्रेरित भी किया. आयोजन में उपस्थित अतिथियों ने कोरोना काल में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मिले अवार्ड के लिए भी बधाई दी. आयोजन में अरविंद सिंह, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे. आयोजन में एजेंसी की ओर से मिथुन बैनर्जी, सुशील कुमार, रजनी सेन, दीनबंधु, के भास्कर राव बंटी, चरणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, नेहा शर्मा, महेश सिंह, नागेश शाहदेव, अजय यादव, मंटू शर्मा, नूतन दास, छोटू सोना, आकाश शर्मा, तारकेश्वर ठाकुर, उगन यादव, ददन यादव, राजन सहित अन्य कर्मचारी और अतिथि मौजुद थे. इस मौके पर कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!