जमशेदपुरः टेल्को थाना अंतर्गत मनीफीट में रजक समाज ने आषाढी- पूजा कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया. समाज की ओर से निर्मित देवी मां की आषाढी पूजा- अर्चना की गई. पूजा -अर्चना में लोगों ने समाज ,घर परिवार राज्य व देश सुखी संपन्न रहे इसकी कामना की. समाज की महिलाएं सुबह स्नान ध्यान करके मां की पूजा के लिए स्थल पर पहुंची और सभी लोग माता से प्रार्थना करते हुए कहा कि पूरे विश्व को कोरोना महामारी से निजात दिलाए. यह पूरा जमशेदपुर शहर के11 स्थानों की जाती है, जहां पर समाज के लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते है और पूजा अर्चना करते है. समाज को लोगों को मानना है कि आषाढी पूजा करने से लोगों को मन्नतें पूरी होती है. हाल के दिनों में इस पूजा का महत्व बढ़ रहा है लोगों में आस्था भी बढ रही है. इस दौरान समाज के लोगों में एकजुटता देखते ही बनी. समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए लोग मां से कामना करते है. मौके पर समाज के लोगों द्वारा बकरे की पूजा करके कान छेदकर उसे छोड़ दिया जाता है.
jamshedpur-Rajak Samaj-रजक समाज ने आषाढ़ी पूजा के दौरान देवी मां से कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की
[metaslider id=15963 cssclass=””]