
जमशेदपुर : रक्षाबंधन के मौके पर राज्य के मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता की बहनों ने उन्हें राखी बांधी और उनके दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान मंत्री के पूरे परिवार में खुशी का माहौल देखा गया. अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य की सभी बहनों को भाई-बहन के इस पवित्र पर्व की शुभकामना दी, और कहा आज के दिन भाई अपनी बहन की रक्षा का प्रण लेता है. यह बंधन केवल एक धागे का बंधन नहीं, बल्कि इस पवित्र धागे से बंधा भाई बहन का प्यार का बंधन होता है. उन्होंने बताया कि उनकी अन्य बहने शहर से बाहर है, जो बहन यहां मौजूद है उनसे ही राखी बंधवाया और सभी की रक्षा का प्रण लिया. (नीचे भी पढ़ें)

पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी बंधवाई रखी, दिया नारी शक्ति के सम्मान का संदेश
रक्षाबंधन के मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने राज्य की सभी बहनों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही हाल के दिनों में महिलाओं को लेकर लोगों के मन में जो विकृतियां आई है, उसे दूर करते हुए महिलाओं की रक्षा का संकल्प लेने की अपील की. श्री दास ने बताया, कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान सबसे ऊंचा है, और नारी शक्ति की पूजा की जाती है. लेकिन जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं, उससे समाज के गलत दिशा में जाना प्रतीत हो रहा है. ऐसे में भाई-बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर समाज में फैली उन विकृतियों को त्याग करते हुए नारी शक्ति का सम्मान और उनका आदर करने का प्रण लेना चाहिए. इस दौरान जमशेदपुर की कई महिलाओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को राखी बांध अपनी रक्षा का वचन लिया.