Jamshedpur-rakshabandhan : टेल्को में विश्व हिंदू परिषद, टेल्को नगर, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी ने मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

राशिफल

जमशेदपुर : विश्व हिंदू परिषद, टेल्को नगर, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी द्वारा आज टेल्को स्थित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यालय मे सामूहिक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इसमें सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे. यह आयोजन तान्या सिंह, रानी बरूवा, सोनी, रिद्धि के द्वारा किया गया. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद टेल्को नगर के मंत्री रितेश ओझा, बजरंग दल संयोजक – प्रतिक रॉय, सुरक्षा प्रमुख आकाश रजक, घोड़ाबांदा भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रंजन कुमार, कार्यकर्ता सौरभ घोष, गजेंद्र त्रिपाठी, अमित, राहुल, रोशन, आशुतोष झा, आदित्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे.  सभी ने बहनों से राखी बंधाई, बड़े भाइयों ने  बहनों को आशीर्वाद दिया, और बड़ी बहनों ने छोटे भाई को आशीर्वाद दिया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!