जमशेदपुर : सिख रामगढ़िया बिरादरी की रामगढ़िया सभा ने टेंट व्यवसायी इंदरजीत सिंह के योगदान की सराहना करते हुए मरणोपरांत प्रतीक चिन्ह उनके बेटे सरबजीत सिंह सोनू को भेंट किया। सभा के महासचिव केपीएस बंसल ने टीनप्लेट गुरुद्वारा की संगत को बताया कि सरदार इंदरजीत सिंह सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपना योगदान एवं सेवाएं बेहतर तरीके से दे रहे थे। सभा की ओर से उन्होंने परिजन को हर तरह की मदद का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रधान तरसेम सिंह सेम्मे, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव जसवीर सिंह पदरी, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरचरण सिंह बिल्ला, रामगढ़िया सभा के प्रधान अमनदीप सिंह, भारतीय जनता मोर्चा नेता कुलविंदर सिंह पन्नू, टेंट एसोसिएशन के बलजीत सिंह, पप्पू होटल के रंजीत सिंह वह अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित थे। गुरु महाराज की अरदास के उपरांत संचालन परमजीत सिंह काले ने किया।
Jamshedpur : रामगढ़िया सभा ने इंदरजीत के योगदान को सराहा
[metaslider id=15963 cssclass=””]