खबरJamshedpur ramnavami akhada samiti vs administration - जमशेदपुर के कई इलाकों में...
spot_img

Jamshedpur ramnavami akhada samiti vs administration – जमशेदपुर के कई इलाकों में सड़कों पर बैठे अखाड़ा जुलूस के लोग, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी-देखिये-video, कई स्थानों पर हो रहा विसर्जन, देखे डीसी और एसएसपी ने इस मुद्दे पर क्या कहा, देखिये-video

राशिफल


जमशेदपुर : जमशेदपुर में रामनवमी विसर्जन जुलूस को लेकर माहौल तल्ख है. कई स्थानों पर इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है जबकि कुछेक इलाको में रामनवमी का विसर्जन जुलूस निकाला गया है, लेकिन अधिकांश जगहों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. जमशेदपुर में ट्रेलर को पकड़ने के खिलाफ रामनवमी विसर्जन जुलूस को नहीं निकालने का फैसला लिया गया था जबकि जमशेदपुर बंद का भी आह्वान किया गया है. इसको लेकर कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया गया. साकची गोलचक्कर पर पहले तो कुछ लोगों की टोली आयी और प्रशासन हाय राय के नारे भी लगाये. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गयी. इस दौरान वहां से गुजर रहे सिटी एसपी के खिलाफ भी नारेबाजी की गयी. वंहीं, सोनारी में वीर मंच अखाड़ा ने जुलूस निकाल दिया था, लेकिन उसको वापस करा दिया गया. सारे अखाड़ा समिति के लोगों ने रोड पर निकलने से इनकार कर दिया. (नीचे भी पढ़ें)

जुगसलाई में भी लोगों ने किया रोड जाम
जुगसलाई बाटा चौक पर अखाड़ा समिति के लोग रोड जाम करके बैठ गये है. लोगों का कहना है कि हिंदुओं के पर्व को प्रशासन निशाना बना रहा है. इस तरह की तुष्टिकरण वाले काम को किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इन लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. (नीचे भी पढ़ें)

मानगो में त्रिवेदी अखाड़ा को मनाने पहुंचे सिटी एसपी-एसडीओ, नहीं माने लोग
मानगो में त्रिवेदी अखाड़ा को मनाने के लिए सिटी एसपी एसडीओ समेत तमाम पदाधिकारी पहुंचे. लेकिन लोग नहीं माने. लोगों ने साफ तौर पर विसर्जन से इनकार कर दिया और कहा कि जब तक मामले का हल नहीं निकल जाता है , तब तक वे लोग विसर्जन नहीं करेंगे.

साकची गोलचक्कर पर एक ने किया विसर्जन, टेल्को में भी विसर्जन जुलूस निकला, कुछेक लोगों ने किया विसर्जन
साकची गोलचक्कर पर वैसे तो शांति रही, लेकिन बर्मामाइंस हरिजन बस्ती का अखाडा वहां शाम के वक्त पहुंचा. वैसे टेल्को क्षेत्र में भी विसर्जन जुलूस निकाला गया. बजरंग अखाड़ा झूला मैदान, रजक समाज अखाड़ा, महावीर अखाड़ा समेत तमाम अखाड़ा समिति के लोगों ने अखाड़ा जुलूस निकाला. परसुडीह के मनसा मंदिर अखाड़ा, सोनारी के निर्मल नगर सार्वजनिक बजरंग अखाड़ा जुलूस ने दोमुहानी में कुछ लोगों के साथ झंडा को नदी में ठंडा किया. कदमा सती घाट में भी अब तक एक विसर्जन हुआ है. प्रशासन का दावा है कि 20 विसर्जन जुलूस निकल चुका है.

डीसी और एसएसपी कंट्रोल रुम में, दोनों ने कहा-बेवजह का विवाद पैदा ना करें अखाड़ा समितियां
जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव और एसएसपी प्रभात कुमार दल बल के साथ जमशेदपुर के साकची स्थित कंजोपिट कंट्रोल रुम में बैठे नजर आये. ये लोग हालात पर नजर बनाये हुए थे. इस दौरान दोनों ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि गलत तरीके से लोगों को बरगलाया जा रहा है. इसको लेकर पहले ही सारी चीजें तय हो गयी थी, फिर भी नियमों का उल्लंघन किया गया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading