जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी में रामनवमी विसर्जन जुलूस दूसरे दिन भी निकाला गया. इस दौरान दो अखाड़ा समितियों के बीच जमकर मारपीट हो गयी जबकि एक दूसरे पर अखाड़ा समितियों ने ही पथराव कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गुटों को अलग किया और पथराव को बंद कराया. इसके बाद से पुलिस की सुरक्षा में विसर्जन जुलूस को फिर से शुरू कराया गया है. बताया जाता है कि सोनारी के परदेशी पाड़ा स्थित ललन अखाड़ा और कपाली के अखाड़ा समिति का विसर्जन हो रहा था. (नीचे भी पढ़ें)
विसर्जन जुलूस के दौरान आगे निकलने को लेकर दोनों ही अखाड़ा समितियों के लोग रोड पर हंगामा करने लगे. इस दौरान दोनों के बीच पहले नोंकझोंक शुरू हुई और फिर मारपीट हो गयी. दोनों के बीच हुए हंगामा के बाद जमकर बवाल हुआ. दोनों ओर से पथराव हुआ, जिसमें चार लोगों के घायल होने की खबर है. फिलहाल, पुलिस ने माहौल को शांत कराकर विसर्जन जुलूस को फिर से चालू कराया है.