जमशेदपुर : हैदराबाद से इलाज कराकर रांची लौटे सांसद संजय सेठ से गुरुवार को भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू ने उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात की और कुशल क्षेम जाना. सोमू ने मुलाकात के दौरान उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान संजय सेठ ने सोमू को कहा कि वे जल्द ही जमशेदपुर आएंगे. सोमू के साथ युवा मोर्चा के इंदरजीत सिंह इंदर भी मौजूद थे. अभी वे घर से जन समस्याओं को देख रहे हैं. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व संजय सेठ इलाज के लिये हैदराबाद गये थे. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हैदराबाद में उनसे मुलाकात की थी.