जमशेदपुर : रंगरेटा महासभा महिला समिति द्वारा लगातार किया जा रहा रंगरेटे गुरु के बेटे बाबा जीवन सिंह जी का प्रचार-प्रसार का सातवां सप्ताह सुखमणि साहब का पाठ हरपूरन सिंह जी पदमा रोड 10 नंबर बस्ती के घर में किया गया. वही शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीर दी गयी. महिला समिति की सोच है कि जिस घर में भी सुखमणि साहब का पाठ किया जाएगा उस घर में बाबा जीवन सिंह की तस्वीर सुप्रीम भेंट की जाएगी ताकि घर-घर में बाबा जीवन सिंह की तस्वीर पहुंचे और बाबाजी का प्रचार-प्रसार हो सके. सुखमणि साहब का पाठ करने में किरणदीप कौर, बलविंदर कौर, सुखविंदर कौर, परविंदर कौर, बबली कौर, करमजीत कौर, गुड़िया कौर, परमजीत कौर आदि महिलाएं शामिल थी.