खबरjamshedpur-rangreta-mahasabha-जमशेदपुर रंगरेटा महासभा की बैठक में फैसला, चेतना मार्च में शामिल होने...
spot_img

jamshedpur-rangreta-mahasabha-जमशेदपुर रंगरेटा महासभा की बैठक में फैसला, चेतना मार्च में शामिल होने अमृतसर जाएगी लौहनगरी की टीम

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित रंगरेटा महासभा की एक बैठक सीडब्ल्यू क्लब केबुल टाउन मे हुई. प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह गिल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में श्री सिंह द्वारा सदस्यों को पंजाब के (अमृतसर) दरबार साहिब में 3 और 5 सितंबर को मनाये जा रहे चेतना मार्च की सफलता को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी. श्री गिल ने बताया कि 30 अगस्त सोमवार को जालियांवालाबाग से चेतना मार्च में शामिल होने वाले सभी लोगों की टिकट एवं सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है. इस ऐतिहासिक यात्रा में सिख ही नहीं अन्य जाति एंव समुदाय के लोग भी शामिल होंगे. श्री गिल ने कहा कि शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह जी की जन्म देहाडे के अवसर पर पहली बार ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है जब लौहनगरी से बाबा जी के जन्मदिन पर इतनी भारी संख्या में लोग अमृतसर जा रहे हैं. वे बोले आगामी वर्ष में रंगरेटा महासभा का लक्ष्य है कम से कम 300 से 400 लोग चेतना मार्च में शामिल हों. चेतना मार्च में शामिल होने के लिए 30 अगस्त की शाम 7:00 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सभी को पहुंचने के लिए कहा गया है. 30 अगस्त को टाटानगर स्टेशन पर अमृतसर जाने वाली संगत का स्वागत तख्त श्री पटना के महासचिव इंद्रजीत सिंह, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह, जनरल सेक्रेटरी जसवीर सिंह पदरी, साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मिंदी, बिष्टुपुर गुरुद्वारा के प्रधान इंद्रजीत सिंह कपूर, रंगरेटा महासभा के चेयरमैन रणजीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव एवं शहर के अन्य बुद्धिजीवी वर्ग शामिल होंगे. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रंगरेटा महासभा की महिला जमशेदपुर इकाई के अध्यक्ष किरणदीप कौर, उपाध्यक्ष जसपाल कौर, सलाहकार सीता कौर, चेयरमैन मलकीत कौर, दलबीर सिंह फौजी, साहब सिंह, हरदेव सिंह, सोनी सिंह, कमलजीत सिंह, अमृतपाल कौर, नवजोत सिंह आदि शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!