
जमशेदपुर : पूजा का दौर शुरू हो चुका है. वही पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली भी चरम पर है. जहां जुगसलाई थाना क्षेत्र में कल दुर्गा पूजा कमेटी के नाम पर जबरन चंदा वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां चंदा नहीं देने पर पूजा कमेटी के सदस्यों ने व्यवसाई विकास भालोटिया के साथ मारपीट भी की है. इधर जबरन चंदा वसूली के नाम पर मारपीट से व्यवसायियों में आक्रोश है. वहीं पूरे मामले को लेकर झारखंड व्यवसायी मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसएसपी कार्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने पूजा के नाम पर जबरन चंदा वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की है. इनका कहना है कि जिस क्षेत्र में पूजा हो वही के व्यवसायियों स्वैच्छिक चंदा लिया जाए. इसको लेकर जिला प्रशासन अगर सख्त रवैया नहीं यार करती है तो मंदी के दौर में व्यवसाई अपना व्यवसाय बंद करने को विवश हो जाएंगे. इन्होंने मारपीट करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.