


जमशेदपुर : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस द्वारा शहर की विभिन्न जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए इनके निपटारे की मांग उठाई गई. संगठन ने मुख्य रूप से जोजोबेड़ा के नुवोको कंपनी से लेकर जेम्को चौक तक एक भी स्ट्रीट लाइट नही होने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण मुख्य सड़क पर अंधेरा रहता है और इस कारण एक्सीडेंट भी होता है. वहीं बिष्टुपुर की मुख्य सड़क पर बड़े-बड़े मॉल बने हैं, लेकिन वहां पार्किंग उन व्यपारिक प्रतिष्ठानों द्वारा नहीं बनायी गयी है और इस कारण जबरन आम लोगों को पार्किंग शुल्क देना पड़ रहा है. ऐसे तमाम मुद्दों के समाधान की मांग उन्होंने जिले के उपायुक्त के समक्ष रखी है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]