

जमशेदपुर : जमशेदपुर के विशिष्ट अनुभजन पदाधिकारी सह एसडीओ नीतीश कुमार सिंह द्वारा जिले के कई पीडीएस दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. इनमे 19 पीडीएस दुकानदार शामिल है. 19 पीडीएस दुकानदारों में 15 दुकानदारों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. इन 15 पीडीएस दुकानदारों द्वारा आधार की सीडिंग नहीं की गई थी. इनमे इस्तप्लांट बस्ती बर्मामाइंस रेणु देवी, मनिफिट उदय प्रताप सिंह, टेल्को जेजीसीसी ब्रांच 8, बर्मामाइंस नमिता कर्मकार, मनिफीट सीसी स्टोर, बागबेड़ा के सुनील कुमार सिंह और शहाबुद्दीन, बिरसा नगर के पुनीता सुरेन, गौतम दास सिदगोड़ा के राहुल कुमार, मानगो के विश्वकर्मा भंडार, सकिल अख्तर, मोबीन अहमद, विष्णु भंडार और पियो मुर्मू शामिल है. इन सभी द्वारा लाभुकों को आधार सीडिंग बाकी है. इन्हे कई बार नोटिस भी भेजा गया जिसके बाद इन्हें 7 दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं मधुरेश कुमार वाजपेई, शिव शंकर अग्रवाल, राजन त्रिपाठी और प्रबुद्ध कुमार बाजपेई का तत्काल प्रभाव से अनुज्ञप्ति को निलंबित किया जाता है. इनसे तीन दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
