Jamshedpur red cross blood donation : स्व शशिकांत अडेसरा की स्मृति में बुधवार को 106 लोगों ने किया रक्तदान, जमशेदपुर रेडक्रॉस ने पूर्व पेट्रॉन की स्मृति में आयोजित किया रक्तदान शिविर

राशिफल

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रत्येक माह की तरह आज साकची रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. समाजसेवी एवं रेड क्रॉस के पेट्रॉन स्व शशिकान्त आडेसरा की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष निकिता मेहता, पूर्व अध्यक्ष हेतल अडेसरा व जैस्मिन आडेसरा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से शिविर का उद्घाटन किया. (नीचे भी पढ़ें)

रेड क्रॉस के वाइस पेट्रॉन डीके घोष ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने किया. रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर, फेमिना की अध्यक्ष मीना बगली, पूर्व अध्यक्ष पशम अडेसरा, मनिदीपा दंडपाट, निदेशक पृथा दत्ता तथा जाह्नवी गोस्वामी, चेतन भाई अडेसरा, मनीष अडेसरा तथा पीयुष अडेसरा कार्यक्रम में शामिल हुए. रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह के दिशानिर्देश में आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं. (नीचे भी पढ़ें)

 शिविर में कुल 106 यूनिट रक्त जमा हुआ. सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिह्न प्रदान किये गये. रक्त संग्रहण का कार्य जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से डॉ निर्जला झा के नेतृत्व में किया गया. शिविर को सफल बनाने में रेड क्रॉस की गीता सिंह, शान्ता अधिकारी, अशोक सिंह, दीपक मित्रा, श्रीराम शर्मा, समीर सरकार मुख्य रूप से सक्रिय रहे.

जमशेदपुर रेड क्रॉस को कनाडा रेड क्रॉस से मिली एंबुलेंस

जमशेदपुर रेड क्रॉस के कार्यों को देखते हुए कनाडा रेड क्रॉस की ओर से रेड क्रॉस सोसाइटी की केन्द्रीय शाखा के माध्यम से एक बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (विंगर) जमशेदपुर को प्रदान किया गया है. यह एम्बुलेंस झारखंड राज्य शाखा के जमशेदपुर जिले को चयनित कर प्रदान किया गया है. यह एम्बुलेंस शीघ्र ही दिल्ली से जमशेदपुर लायी जायेगी. रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि हर पुरस्कार एक जिम्मेवारी का अहसास है. उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस कार्य के देखते हुए दिया गया है, इसलिए हमें आगे इससे बढ़कर कार्य करना होगा. उन्होंने कनाडा रेड क्रॉस एवं राष्ट्रीय मुख्यालय को इसके लिए धऩ्यवाद ज्ञापित किया है.

चालू हफ्ते में चार लोगों ने किया एसडीपी डोनेशन

रक्तदान जरूरत के नये मामलों में एसडीपी रक्त का एक महत्वपूर्ण घटक है, जिसकी जरूरत प्लेटलेट की कमी होने पर जरूरतमंदों को प्रदान की जाती है. प्लेटलेट की जरूरत को पूरा करने में एसडीपी डोनर इन दिनों महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी एक नियमित शृंखला रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की देखरेख में कार्यरत है. इसके कारण हर जरूरत पर एसडीपी डोनर समय पर उपलब्ध होकर जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना एसडीपी डोनेट कर जरूरतमंदों को नया जीवन दे रहे हैं. इसी कड़ी में इस सप्ताह में चार एसडीपी डोनेशन हुए, जो कि टाटा स्टील कर्मी ए आलम, टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह, टाटा स्टील कर्मी एवं यूनियन के कमिटी मेम्बर  राजेश ठाकुर ने रेड क्रॉस सोसाइटी के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने आग्रह पर जरूरतमंदों के लिए किया. पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने एसडीपी डोनर्स का आभार जताया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!