Jamshedpur red cross eye camp : रेड क्रॉस के शिविर में 30 मरीजों की आंखों का हुआ ऑपरेशन, सोमवार को मरीजों की विदाई के साथ संपन्न होगा शिविर

राशिफल

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाइटी व राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान की ओर से आयोजित 670वें नेत्र शिविर के तहत रविवार को 30 नेत्र रोगियों का सफलता पूर्वक ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण संपन्न हुआ. (नीचे भी पढ़ें)

द्रौपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से एवं जानेमाने समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रॉन रहे स्व शशिकांत आडेसरा की पुण्य स्मृति में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सहयोग से आयोजित इस नेत्र शिविर में रविवार को 30 नेत्र रोगियों की आंखों का ऑपरेशन करने के बाद उनकी आंखों में लेंस प्रत्यारोपण किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

जाने-माने नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह, डॉ पूनम सिंह, डॉ आनंद सुश्रुत एवं सहयोगी चिकित्सा दल ने बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के मरीजों का ऑपरेशन किया. नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र के दौरान राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, रेड क्रॉस कार्यकर्ता राकेश मिश्र, प्रकाश मिश्र, राजू बिन्द, दीपक शर्मा, विक्की कुमार, चन्दन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.(नीचे भी पढ़ें)

कल सोमवार को नेत्र रोगियों की आंखों  की पट्टी खोलकर उनकी अंतिम जांच की जायेगी. इसके पश्चात उन्हें डेढ़ महीने की दवा व चश्मा के साथ ही आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा. स्व शशिकान्त आडेसरा की पुण्य स्मृति में 8 फरवरी को एक रक्तदान शिविर का आयोजन साकची रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जायेगा. पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह ने लोगों से इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिए आह्वान किया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!