Jamshedpur red cross eye camp : ऑपरेशन कराये मरीजों की विदायी के साथ ही रेड क्रॉस का नेत्र शिविर संपन्न, मरीजों को दवाइयां व चश्मा प्रदान कर किया गया विदा. अगला रक्तदान शिविर 11 फरवरी से

राशिफल

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाइटी एवं राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान का 670वां नेत्र शिविर सोमवार को ऑपरेशन कराये मरीजों की विदाई के साथ संपन्न हो गया. मरीजों की आंखों की अंतिम जांच करने के बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां देकर विदा किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

बता दें कि पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाइटी ने द्रौपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से बागबेड़ा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 670वें नेत्र शिविर का आयोजन किया, जिसमें रविवार को 30 मरीजों के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करने के साथ ही उनमें लेंस का प्रत्यारोपण भी किया गया. जाने माने समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रॉन रहे शशिकांत आडेसरा की पुण्य स्मृति में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सहयोग से आयोजित 670वें नेत्र शिविर में आज ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण कराये 30 नेत्र रोगियों की आंखों  की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की गयी. (नीचे भी पढ़ें)

जाने-माने नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह एवं उनके सहयोगियों ने मरीजों की जांच की. इसके पश्चात उन्हें डेढ़ महीने की दवा एवं चश्मा के साथ ही उपहार के रूप में टिफिन बॉक्स देकर विदा किया गया. समाजसेवी स्व शशिकान्त आडेसरा की धर्मपत्नी व चार्टर प्रेसिडेंट रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना एवं इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की पूर्व अध्यक्ष पशम आडेसरा, रोटेरियन सीमा कुमार, नीतू भामरा, जान्वी बुधदेव, इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष अमृता राव, पूर्व अध्यक्ष विनीता शाह, सचिव सारिका सिंह ने प्रदान किये. (नीचे भी पढ़ें)

 कार्यक्रम में उन्होने नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह, रेड क्रॉस मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार को नन्हे पौधे से भरे गमले प्रदान कर सम्मानित किया. रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रोटरी तथा इनर व्हील की टीम का धन्यवाद ज्ञापन किया, श्री सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी का 671वां नेत्र शिविर स्व शान्ति देवी सावा की पुण्य स्मृति में 11 से 13 फरवरी तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में आयोजित किया जायेगा. 11 फरवरी को नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की जायेगी.

रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर 8 फरवरी को

वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. समाजसेवी सह रेड क्रॉस के पेट्रॉन स्व शशि भाई अडेसरा की पुण्य स्मृति मे रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जायेगा. शिविर के सम्बन्ध में रेड क्रॉस सोसाइटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को गर्मी की शुरुआत होने से पूर्व का कैम्प है, उन्होंने इस शिविर में अधिक से अधिक युवा एवं नियमित रक्तदाताओं से आगे बढ़कर रक्तदान करने की अपील भी की.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!