
जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से चलाये जा रहे अंधापन निवारण अभियान का 624वां नेत्र शिविर आज यहां बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आरंभ हुआ। (नीचे भी पढ़ें)

स्व माली देवी-श्याम सुन्दर अग्रवाल की पुण्य स्मृति में समाजसेवी पुरुषोत्तम अग्रवाल के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर के पहले दिन जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ जेएस बेदी एवं उनकी सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का ऑपरेशऩ हेतु चयन किया। आज नेत्र जांच के लिए 110 नेत्र रोगी का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें से 38 नेत्र रोगियों का चयन ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए किया गया।