Jamshedpur red cross eye camp : शशि भाई अडेसरा की स्मृति में रेडक्रॉस का नेत्र शिविर 4 फरवरी से, 8 फरवरी को रेड क्रॉस भवन में आयोजित होगा रक्तदान शिविर

राशिफल

जमशेदपुर : जाने माने समाजसेवी एवं रेड क्रॉस के पेट्रॉन स्व शशि भाई आडेसरा की पुण्य स्मृति में आगामी 4 से 6 फरवरी तक पहले नेत्र सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाईटी एवं राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास से आयोजित होने जा रहे इस शिविर में द्रौपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति भी सहयोग कर रहे हैं. (नीचे भी पढ़ें)

इस 670वें नेत्र शिविर के पहले दिन 4 फरवरी को नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की जायेगी. इसमें मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों को चिह्नित किया जायेगा, जिनका 5 फरवरी को ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण कराया जायेगा. जाने-माने नेत्र चिकित्सक डॉ बीपी सिंह, डॉ भारती शर्मा, डॉ पूनम सिंह, डॉ विवेक केडिया एवं उनकी सहयोगी टीम मरीजों का ऑपरेशन करेगी. सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों की आंखों की अंतिम जांच के पश्चात उन्हें आवश्यक दवाइयां एवं चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा. रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि स्व शशि भाई आडेसरा जीवन पर्यन्त रेड क्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों से जुड़े रहे, उनकी स्मृतियों को सहेजने तथा उनके कार्यों को आगे बढाने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी, उनकी पारिवारिक संस्था कस्तूर बेन छगनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट तथा रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के साथ हर वर्ष नेत्र शिविर का आयोजन करती है. इसके लिए रक्तदाताओं के प्रोत्सहान में स्व आडेसरा ने अहम भूमिका निभायी थी, जिस कारण प्रत्येक वर्ष 8 फरवरी को उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. वहीं 8 फरवरी, बुधवार को रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण 5 से

वहीं पूर्वी सिंहभूम रतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रत्येक माह की भांति इस माह भी 5 से 10 फरवरी तक सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा. वैसे रेड क्रॉस कार्यकर्ता व आम नागरिक जो फर्स्ट एड, सीपीआर या सेफ्टी सम्बन्धी प्रशिक्षण पाना चाहते हैं, वे इसके लिए अपना नामांकन 4 फरवरी तक बिष्टुपुर स्थित रेड क्रॉस कार्यालय में करवा सकते हैं. ज्ञात हो कि अभी तक 5 हजार से अधिक युवाओं ने यह प्रशिक्षण को प्राप्त किया है तथा समाज के लिए वे एक उपयोगी कार्यकर्ता के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा 177 बैचों का प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है, फरवरी में 178वां बैच आयोजित होगा.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!