

जमशेदपुर : प्रत्येक वर्ष की भांति फरवरी माह के अंतिम तथा मार्च माह के प्रथम नेत्र शिविर तथा रक्तदान शिविर का आयोजन टाटा समूह के संस्थापक महान जमशेदजी नसरवान जी टाटा की जयंती के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा टाटा स्टील समूह की कम्पनी जेमीपोल के सहयोग से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 27 फरवरी से 1 मार्च तक रेड क्रॉस सोसाइटी के 602वें नेत्र शिविर का आयोजन जे.एन. टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया जायेगा तथा 8 मार्च को रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह आयोजित होने वाले इन नेत्र शिविर में पहले दिन 27 फरवरी को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी, 28 फरवरी को ऑपरेशन योग्य नेत्र रोगियों का ऑपरेशन के साथ ही लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा तथा 1 मार्च को इन नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच के बाद विदा किया जायेगा। शिविर के सभी कार्यक्रमों में जेमीपोल के पदाधिकारियों की सहभागिता रहेगी तथा मुख्य अतिथि के रूप में जेमीपोल के प्रबंध निदेशक श्री पी.एस. रेड्डी कार्यक्रम में शामिल होंगे। 8 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन भी महान जे एन टाटा के जयंती के उपलक्ष्य में रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जायेगा, जिसका उद्घाटन कम्पनी के वरीय पदाधिकारी प्रातः 10 बजे करेंगे।
