Jamshedpur Red Cross Eye Camp- राम मनोहर लोहिया भवन में अंतिम दिन नेत्र रोगियों को चश्मा व दवा देकर किया गया विदा, 678 वां नेत्र शिविर एक अप्रैल से

राशिफल

जमशेदपुर: भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. रचना नरेड़ी के स्मृति में रचना हेल्थ केयर फाउण्डेशन के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर के तीसरे दिन ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच नेत्र चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने किया, जिसके पश्चात स्व. रचना नरेड़ी के पुत्र-पुत्री ने नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया और दवा प्रदान किया. (नीचे भी पढ़े)

राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया. नेत्र रोगियों को विदाई देने में रेड क्रॉस कार्यकर्ता राकेश मिश्र, अशोक कुमार सिंह, अशोक घोषाल, विक्की कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. रेड क्रॉस कार्यकर्ता श्याम कुमार ने नेत्र रोगियों को आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर उन्हें विदा किया. रेड क्रॉस का 678वां नेत्र शिविर 1 से 3 अप्रैल तक रोटेरियन त्रिलोक सिंह मंजू भामरा के संयोजन में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी के सहयोग से आयोजित होगा. (नीचे भी पढ़े)

रेड क्रास भवन में 8 अप्रैल को रक्तदान शिविर
जमशेदपुर: प्रत्येक माह रेड क्रॉस भवन, साकची में 8 तारीख को आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर अप्रैल महीने की 8 तारीख को स्वतंत्रता सेनानी स्व. चित्तरंजन मुखर्जी (चित्तो दा) तथा शहीद सैनिकों की स्मृति मे आयोजित किया जायेगा. रक्तदान शिविर में लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ के साथ झारखंड पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पूरी टीम भाग लेगी. 8 अप्रैल को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में नियमित रक्तदाता भी रक्तदान कर सकेंगे. (नीचे भी पढ़े)

अप्रैल माह रक्त जरूरत को पूरा करने के लिए एक महत्वपूर्ण समय है, जब मई एवं जून की गर्मी के लिए रक्त संग्रहित किया जाता है. रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में रक्तदान कर मई एवं जून के लिए आवश्यक रक्त की मात्रा संग्रहित करने में रेड क्रॉस सोसाईटी की मदद करें ताकि हर जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल सके. रेड क्रॉस सोसाईटी के पेट्रन व लॉयन्स सुदिप्तो मुखर्जी तथा झारखंड पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सुशील सिंह एवं उनकी टीम ने अपने साथियों से इस अवसर पर आगे बढ़कर रक्तदान करने का आग्रह किया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!