जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रत्येक वर्ष अपने संस्थापक को विभिन्न माध्यमों से श्रद्धांजलि अर्पित करता है, जिसमें टाटा समूह की इकाइयों के साथ ही स्थानीय सामाजिक संस्थाएं भी संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से इस अवसर पर टाटा स्टील समूह की कम्पनी जेमीपोल के सहयोग से 4 दिवसीय मानवसेवा के कार्य किये जायेंगे. स्व जेएन टाटा की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेगा, जिसमें एक दिवसीय रक्तदान शिविर के साथ तीन दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन भी किया जायेगा. (नीचे भी पढ़ें)
इसके तहत शुक्रवार 3 मार्च 2023 को साकची रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसमें जमशेदपुर में जमशेतजी टाटा के प्रति श्रद्धा रखने वाले सभी रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए आमंत्रित किया जाएगा. पूर्वी सिंहभूम रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि संस्थापक जेएन टाटा के प्रति लोगों की आस्था देवता की तरह है और टाटा समूह का सबसे अधिक विस्तार जमशेदपुर और आसपास ही हुआ है. इसलिए उनको रक्तदान के माध्यम से शहर के रक्तदाता 3 मार्च को रेड क्रॉस भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इसी कड़ी में 4 से 6 मार्च तक 3 दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन भी होगा, जिसमें शनिवार 4 मार्च को नेत्र रोगियों की आंखों की जांच होगी, 5 मार्च को नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण होगा. 6 मार्च को उक्त मरीजों की आंखों की जांच के पश्चात उन्हें जरूरी दवाइयां व चश्मे प्रदान कर विदा किया जायेगा.