Jamshedpur red cross society – बागबेड़ा राम मनोहर लोहिया संस्थान में 671वां नेत्र जांच शिविर शुरू, 190 नेत्र रोगियों की हुई जांच, 42 मरीजों का रविवार को होगा ऑपरेशन

राशिफल

जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 671वां नेत्र शिविर स्वर्गीय शान्ती देवी सावा के पुण्य स्मृति में शनिवार को बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में नेत्र रोगियों के जांच के साथ शुभारंभ हुआ. इसमें जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 190 नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की तथा 42 नेत्र रोगियों का चयन हायपर मैच्योर मोतियाबिन्द रोगी के रूप में किया, जिनका ऑपरेशन जल्द किया जाना आवश्यक है. ऐसे नेत्र रोगियों की अन्य स्वास्थ्य जांच के पश्चात रविवार को उनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण नेत्र चिकित्सक डॉ. बीपी सिंह के साथ, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. आनन्द सुश्रुत, डॉ विवेक केडिया एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा. (नीचे भी पढ़ें)

शनिवार को जांच सत्र के दौरान नेत्र शिविर संयोजक परिवार की ओर से मंजू देवी सावा, सीमा देवी सावा, जुगल किशोर सावा-रेणु सावा, सुनील कुमार सावा-सुनीता सावा, विशाल सावा-मृणाल सावा, ओमप्रकाश सावा, जितेन्द्र सावा-आशा सावा, दीपक सावा-शिल्पा सावा, रोशन, अमन, आस्था मुख्य रूप से उपस्थित थें. रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने उनका स्वागत किया. जांच सत्र को सफल बनाने में विक्की कुमार, अशोक घोषाल, चंदन कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, आशीष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!