जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ व्रतधारियों की सेवा मे दो घाट पर रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम की टीम एम्बुलेंस एवं फर्स्ट एड की टीम के साथ तैनात रहेगी। सती घाट, कदमा और बोधनवाला घाट, बिष्टुपुर के व्यस्त घाट पर रेड क्रॉस की टीम रविवार एवं सोमवार को छठ अर्घ्य के दौरान तैनात रहेगी। रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं की टीम को भी अपने आसपास के घाट पर तैनात रहने का निर्देश दिया है। (नीचे भी पढ़ें)
पर्व त्योहार के कारण दो नेत्र शिविर का आयोजन स्थगित होने के पश्चात 5 नवम्बर से स्व चन्दूलाल भालोटिया की पुण्य स्मृति में चन्दूलाल भालोटिया सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट के संयोजन में तथा 12 नवम्बर से स्व नर्मदा देवी-सत्यनारायण अग्रवाल की पुण्य स्मृति में रेड क्रॉस के पेट्रन व चेयरमैन गोविन्द प्रसाद दोदराजका के संयोजन में नेत्र शिविर का आयोजन बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने नेत्र रोगियों से इन नेत्र शिविरों में आकर नेत्र परीक्षण कराने का आग्रह किया है।